Tuesday, 12 April 2016

ये खूबसूरत आँखें फ़रेब हैं


ये खूबसूरत आँखें फ़रेब हैं और कुछ नहीं,
हम को इसी का ऐब है इसके सिवा कुछ नहीं।
ये क़ातिल निगाहें हमें जीने ही नहीं देती,
ये ज़हर हैं ये ही जाम इस के सिवा कुछ नहीं।
इनकी हल्की सी आहट से भी मैं मचल जाता हूँ,
यही दर्द है यही राहत इसके सिवा कुछ नहीं।
सदियों तड़प कर इनका इंतजार करता रहा हूँ मैं,
ये आई तो दो पल ठहरी भी दो पल इसके सिवा कुछ नहीं।
लोगों ने तो इसको ख़ुदा तक कह डाला मगर,
इस मोहब्बत का मजा दो पल सज़ा उम्रभर इसके सिवा कुछ नहीं

Monday, 11 April 2016

स्व को खोकर ही उसकी प्राप्ति सम्भव

परमात्मा की खोज में, अंततः वह सौभाग्य की घड़ी भी आ जाती है जब परमात्मा तो मिल जाता है, लेकिन खोजने वाला खो जाता है। जो निकला था खोजने, उसकी तो रूपरेखा भी नहीं बचती; और जिसे खोजने निकला था, जिसकी रूपरेखा भी पता नहीं थी, बस वही केवल शेष रह जाता है। साधक जब खो जाता है तभी सिद्धत्व उपलब्ध हो जाता है।
यह खोज बड़ी अनूठी है! यहां खोना ही पाने का मार्ग है। खोज में अगर तुमने अपने को बचाया, तो तुम भटकते ही रहोगे, पा न सकोगे।
संसार की सब चीजें तुमने अपने में भर लीं, यह परमात्मा की कमी खटकती है। अहंकार को चुनौती लगती है कि अगर किसी ने परमात्मा को कभी पाया है तो मैं भी पाकर रहूंगा। जिसने परमात्मा को चुनौती की तरह समझा और जीवन की अन्य महत्त्वाकांक्षाओं में एक महत्त्वाकांक्षा बनाया, वह खाली हाथ ही रहेगा।
पहली और आखिरी बात खयाल रखने जैसी है कि तुम अपने को मिटाने में लगना -- वही परमात्मा की खोज है। परमात्मा को खोजने की फिक्र ही छोड़ दो। वह तो मिला ही हुआ है; तुम सिर्फ अपने को मिटा लो। तुम्हारा खाली हो जाना ही तुम्हारी पात्रता है। तुम्हारा भरा होना ही तुम्हारी अपात्रता है।
"ओशो"

Friday, 8 April 2016

हमने अपनी ज़िन्दगी खुद बर्बाद करली


ज़िन्दगी दी किसी ने नाम किसी के करदी
हमने अपनी ज़िन्दगी खुद बर्बाद करली,
मोहब्बत को काम समझने वालों
मौजों में अपनी तुमने, कितनी ज़िन्दगी गुमनाम करदी
,
खेलना है तो खुद से खलो
अपने खेल में मेरी ज़िन्दगी खेल करदी
,
मेरी डूबी हुई कश्ती को किनारा ना मिला
ये मेरे नाम तूने कोनसी बस्ती कर दी
,
मुर्दा हूँ जिंदा होते हुए भी मैं
मरकर भी हूँ जिंदा, ज़िन्दगी कमाल कर दी
,
बडबडाते हुए तमाम उम्र गुजरी
दो लफ्ज़ ना बोल सका सुबह से शाम कर दी
,
ज़िन्दगी दी किसी ने नाम किसी के करदी
हमने अपनी ज़िन्दगी खुद बर्बाद करली
|