Monday 30 November 2015

जो भी संघर्ष से लड़ा है

मत सोच कि तेरा दुःख बड़ा है
देख ख़ुदा तेरे साथ खड़ा है,
जो भी संघर्ष से लड़ा है
वही हिमालय चोटी पे चढ़ा है
अभी तेरी कोशिश थोड़ी अधूरी है,
पर ख़ुदा को याद करना भी जरूरी है
लड़ते-लड़ते रुक मत जाना,
मुसीबतों से कभी ना घबराना
ख़ुशी से गा तू कोई तराना,
कि देखता रह जाये ज़माना.
कुछ करने की इच्छा तेरी पूरी है,
पर ख़ुदा को याद करना भी जरूरी है
चलता रह तू सीना तान
डर कर तू हार ना मान,
लड़ना ही है तेरी शान
जब तक है शारीर में जान
बस मंजिल से थोड़ी सी दूरी है,
पर ख़ुदा को याद करना भी जरूरी है
देख तेरी मंजिल आ गई,
हर मुसीबत तुझसे घबरा गई,
खुशियों की बूंदे आ गई,
एक ताकत है तुझमे समां गई.
कोशिश हुई तेरी आज पूरी है,
पर ख़ुदा को याद करना भी जरूरी है


Parvesh Kumar

1 comment:

  1. wah behatreen maja aa gaya

    मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
    इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं.

    mere dwara likhi hui padhne ke liye yaha click kare.
    Hindi Shayari

    ReplyDelete