Monday 29 February 2016

Sex Education For Small Children

Truth is truth, and nobody should be debarred from it.
Just because children are small, do they have to be fed on lies?
Is truth only for grown-ups?
Does that mean truth is dangerous for the delicate consciousness of the child?
Truth is never dangerous, untruth is dangerous. And if you tell an untruth to the grown-up he may be able to defend himself; it can be forgiven.
But never tell an untruth to the child, because he is so helpless, so indefensible. He depends so much on you, he trusts so much in you – don’t betray him.
This is betraying!
Telling any lie means you have betrayed the child.
And finally you will be in trouble.
Sooner or later, the child will discover that you have been telling lies.
That very day, all trust in you will disappear.
If young people start rebelling against the parents, the responsibility is not theirs, the responsibility is of the parents.
They have been telling so many lies; and now, by and by, the children start
discovering that they were ALL lies.
And if you have been telling so many lies, even the truth that you have told them becomes suspicious.
And one thing is certain, they lose trust in you. You have betrayed them, you have deceived them: you become ugly in their consciousness.
Their impression of you is no good any more. In fact they will never be able to trust anybody.
What is wrong?
Sex is a simple fact: tell it the way it is.
And children are very very perceptive – even if you don’t tell them they will discover it on their own. They are very curious people.
Carl was assigned to write a composition entitled, ”Where I came from.” When he returned home from school, he entered the kitchen where his mother was preparing dinner.
”Where did I come from, Mama?” he asked.
”The stork brought you.”
”And where did Daddy come from?”
”The stork brought him, too.”
”And what about Grandpa?”
”Why, the stork brought him too, darling.”
Carl very carefully made notes on what Mama had told him, and the next day he handed in the following composition:
”According to my calculations, there hasn’t been a natural birth in my family for the past three generations.”
Children are very perceptive; they go on watching, they go on seeing what foolishness you are telling them.
And how long can you deceive them?
Life is there, and life is sexual.
And they are watching life: they will see animals making love, they will see birds making love.
And you may go on believing that they have never seen you making love – you can go on believing it, but children know that their parents make love.
In the beginning they may think they are fighting or something, but sooner or later they discover that something is going on behind their backs.
Why create these suspicions and doubts? Why not be true?
Truth is always good, truth is always divine. Let them know things as they are.
Children are very perceptive; they go on watching, they go on seeing what foolishness you are telling them.
And how long can you deceive them?
Life is there, and life is sexual.
And they are watching life: they will see animals making love, they will see birds making love.
And you may go on believing that they have never seen you making love – you can go on believing it, but children know that their parents make love.
In the beginning they may think they are fighting or something, but sooner or later they discover that something is going on behind their backs.
Why create these suspicions and doubts? Why not be true? Truth is always good, truth is always divine.
Let them know things as they are.
Truth can never be the enemy, sexual or otherwise.
Befriend truth.
And children are very understanding, they immediately accept the fact. They have no prejudices, they have no notion of right and wrong. If you tell them the truth they understand it is so and they forget all about it.
And it will create a great trust in you: you never deceived them.
Sex education is one of the fundamental causes of the rift between the generations.
They day the child discovers that his parents have been deceiving him, he loses all roots in trust.
That is the most devastating shock you can give to that delicate system.
Go on telling the truth as it is, and don’t try to philosophize about it and don’t go on round and round.
Tell it the way it is.
Why is there so much fear about it in you? Because your parents did not tell YOU.
So you feel a little shaky, nervous, afraid, as if you are moving in some dangerous territory.
Be very simple, direct.
And whenever a child enquires about anything, if you know about it, tell it.
"OSHO"

Sunday 28 February 2016

When God created the world by Osho

A small story....
It is just a story, but full of meaning and juice.
When God created the world, he used to live in the world.
But he became tired, because from the morning on, everybody would start coming with complaints: somebody has no child, somebody’s child is sick, somebody’s child has died; somebody has fallen in love but the parents are not allowing him to marry the woman... and millions are the problems.
And just one poor God! And those who
could not get him in the day would torture him in the night – he was unable even to sleep.
Finally, he asked his advisor, ”What should I do? These people will kill me!
They don’t allow me rest, and they bring a thousand and one problems.
They should solve those problems.
I have given them every capacity, intelligence, to solve all their problems but they want to throw all responsibility on me, thinking that ‘Why should we bother?
Why did you create us in the first place?
If you created us then take care of our problems.”’
The advisor whispered in his ear, ”There is a place where these people will never go.”
He said, ”Just show it to me.”
And he said, ”You just hide inside these people themselves.
They will go searching for you all over the world but they will never go inside.
You can rest, relax.”
And he is resting and relaxing there.
If you want to know whether the story is true or not, go in!
"OshO"

मनुष्य परतन्त्र ही जन्मता है

गहरे देखने पर पता चलता है कि मनुष्य परतंत्रता में ही पैदा होता है। जो स्वतंत्र है, वह तो फिर पैदा होता ही नहीं; उसका तो फिर आवागमन नहीं होता। जो बंधा है, वही संसार में आता है। बंधन ही संसार में लाता है।
इसलिए बच्चे भी परतंत्रता में ही पैदा होते हैं; यद्यपि बच्चे बेहोश हैं और उन्हें अपनी परतंत्रता का पता लगते - लगते समय बीत जाएगा।
और बहुत थोड़े - से लोग ही जान पाते हैं कि वे परतंत्र हैं। अधिक लोग तो ऐसे ही जी लेते हैं जैसे वे स्वतंत्र थे। परतंत्र ही मरते हैं, परतंत्र ही पैदा हुए थे: और परतंत्रता का चाक चलता ही रहता है। परतंत्रता राजनैतिक हो तो मोड़ देना बहुत आसान है।
बाहर के जगत में तो रोज क्रांति की जरूरत रहेगी; और क्रांति कभी होगी नहीं: असली परतंत्रता भीतरी है; न राजनीतिक है, न आर्थिक है, न सामाजिक है। असली परतंत्रता आध्यात्मिक है।
तुम स्वतंत्र होने को तैयार ही नहीं हो, स्वतंत्र होने की क्षमता और साहस ही तुममें नहीं है।
और यह पता ही न चले कि हम परतंत्र हैं, तो स्वतंत्रता का उपाय कैसा? फिर तुम परतंत्र लोगों की भीड़ में ही जीते हो। वहां कौन तुमसे कहेगा? वे सभी कारागृह के कैदी हैं। उनमें से किसी ने भी स्वतंत्रता को चखा नहीं।
स्वतंत्र होने के लिए पहले तो प्रशिक्षण चाहिये - पिंजरे के भीतर ही, पहले तो कोई सिखानेवाला चाहिए, जो पंखों का बल लौटा दे, जो भीतर की आत्मा को आश्वस्त कर दे; इसके पहले कि तुम उड़ो खुले आकाश में, कोई चाहिए जो तुम्हें खुले आकाश में उड़ने की योग्यता दे दे। गुरु का वही अर्थ और प्रयोजन है।
गुरु का अर्थ है: कारागृह में तुम्हें कोई मिल जाए, जिसने स्वतंत्रता का स्वाद चखा है। कारागृह के बाहर तो बहुत लोग हैं, जिन्हें स्वतंत्रता का स्वाद है; लेकिन वे कारागृह के बाहर हैं, उनसे तुम्हारा संबंध न हो सकेगा।
"ओशो"

Friday 26 February 2016

आया था तूफ़ान सिर्फ बचा हुआ हूँ मैं



अब जिंदा हूँ लेकिन मरा हुआ हूँ मैं
मुहब्बत के नाम से अब डरा हुआ हूँ मैं
,
सहरा में बिखरे पड़े है दिल के टुकड़े
गम-ए-तन्हाई से अब भरा हुआ हूँ मैं
,
मेरे सब अपने मुझे भूला चुके हैं यहाँ
बनके लाश अब दरिया में डूबा हुआ हूँ मैं
,
इससे ज्यादा बदकिस्मती और क्या होगी
आया था तूफ़ान सिर्फ बचा हुआ हूँ मैं
,
खुद को भूल गया मगर उसे ना भूल सका
उसको भुलाने में कब से लगा हुआ हूँ मैं
,
आएगी जब मौत तो आज़ाद हो जायेगा ‘प्रवेश’
इसी कोशिश में कब से ज़हर पीने लगा हुआ हूँ मैं
|

Thursday 25 February 2016

जब अपने अपनों से खार रखते हैं



जब अपने अपनों से खार रखते हैं
दिलो की आग से अपने ही घर जलते हैं
|
जो तोड़ चुके हैं दिल मेरा
उन्ही से हम अब भी प्यार करते हैं
|
बरसे हैं मेरे आँगन में अंगारे
उनपर पैर रखकर हम रस्ता पार करते हैं
|
पड़ गए हैं तलवों में छाले अब,
हम उनको भी प्यार में शुमार करते हैं
|
कोई इल्जाम ना लगाये बेवफाई का उसपर,
इसलिए सनम बेवफ़ा से भी हम प्यार करते हैं
|

Wednesday 24 February 2016

गाँधी नोट पे आया मजबूरी का नाम हो गया


ऐ मेरे प्यारे भारत ये क्या तुझे हो गया
माँ है मुसीबत में और बेटा चैन से सो गया
,
बहूत मनाई खुशियाँ तूने आज़ादी की
आज अपनों के हाथों ही तू गुलाम हो गया
,
इंसानों ने इंसानियत का सौदा कर लिया
इस कलयुग में ज़मीर भी सबका सो गया
,
इंसानों का चरित्र चरित्रहीन हुआ, और
इज्जत का भी चीरहरण हो गया
,
अच्छा हुआ नहीं रहे आज़ाद और भगत अब
गाँधी नोट पे आया मजबूरी का नाम हो गया
,
क्या हो सकता है उस देश का ‘प्रवेश’
युवा भी जिस देश का गुमराह हो गया
|

प्रेम सबसे बड़ा रहस्य है

प्रेम एक रहस्य है। रहस्यों का रहस्य!
प्रेम से ही बना है अस्तित्व और प्रेम से ही समझ में आता है। प्रेम से ही हम उतरे हैं जगत् में और प्रेम की सीढ़ी से ही हम जगत् के पार जा सकते हैं। प्रेम को जिसने समझा उसने परमात्मा को समझा। और जो प्रेम से वंचित रहा वह परमात्मा की लाख बात करे, बात ही रहेगी, परमात्मा उसके अनुभव में न आ सकेगा। प्रेम परमात्मा को अनुभव करने का द्वार है। प्रेम आँख है।
अगर प्रेम भीतर हो तो आत्मा प्रकाशित हो उठती है।
रूह ऐसी रोशनी से भर जाती है, अगर प्रेम हो, कि आंखें उस रोशनी को देखें तो तिलमिला जाएं, देख न पाएं, देखना चाहें तो देख न पाएं। सूरज का प्रकाश उसके सामने फीका है। चांदतारे टिमटिमाते दीए हैं -- उसके सामने, उसके मुकाबले, उसकी तुलना में।
जिसने प्रेम जाना उसने पहली दफा रोशनी जानी। और जिसने प्रेम नहीं जाना उसने जीवन में सिर्फ अंधकार जाना, अंधेरी रात जानी, अमावस जानी, उसकी पूर्णिमा से पहचान नहीं हुई।
संस्कृतियां, सभ्‍यताएं प्रेम के समक्ष कुछ भी नहीं। प्रेम सबसे बुलंद है -- धर्म, मजहब, संस्कार, रीति - रिवाज, परंपराएं, रूढ़ियां। इन सबसे बहुत पार है। किन्हीं रीति - रिवाजों में नहीं समाता। किन्हीं सभ्‍यताओं में सीमित नहीं होता। किन्हीं संस्कृतियों में आबद्ध नहीं है।
प्रेम मुक्ति है -- मुक्त आकाश है।
उस प्रेम को खोजो, जो हिंदू के पार है, मुसलमान के पार है, कुरान के ऊपर जाता है, गीताएं जहां से नीचे अंधेरी खाइयां हो जाती हैं। उन शिखरों को तलाशो। उन्हीं शिखरों पर परमात्मा का निवास है।
 ओशो

ईश्वर की छाती के घाव हैं मनुष्य

         एक झूठी कहानी है। मैंने सुना है कि ईश्वर दूसरे महायुद्ध के बाद बहुत परेशान हो गया। ईश्वर तो तभी से परेशान है, जब से उसने आदमी को बनाया। जब तक आदमी नहीं था, बड़ी शांति थी दुनिया में। जब से आदमी को बनाया, तब से ईश्वर बहुत परेशान है।
सुना तो मैंने यह है कि तबसे वह ठीक से सो नहीं सका बिना नींद की दवा लिए। सो भी नहीं सकता। आदमी सोने दे तब न! आदमी खुद न सोता है, न किसी और को सोने देता दे। और इतने आदमी है कि ईश्वर को सोने कैसे देंगे! इसलिए आदमी को बनाने के बाद ईश्वर ने फिर और कुछ नहीं बनाया। बनाने का काम ही बंद कर दिया। इतना घबड़ा गया होगा कि बस अब क्षमा चाहते हैं, अब आगे बनाना भी ठीक नहीं। दूसरे महायुद्ध के बाद वह घबड़ा गया होगा।
ऐसे तो इतने युद्ध हुए कि ईश्वर की छाती पर कितने घाव पड़े होंगे कि कहना मुश्किल है। सबसे मजा तो यह है कि हर घाव पहुंचाने वाला ईश्वर की प्रार्थना करके ही घाव पहुंचाता है। और मजा तो यह है कि हर युद्ध करने वाला ईश्वर से प्रार्थना करता है कि हमें विजेता बनाना। चर्चों में घंटियां बजाई जाती हैं, मंदिरों में प्रार्थनायें की जाती हैं,युद्धों में जीतने के लिए! पोप आशीर्वाद देते हैं, युद्धों में जीतने, के लिए! ईश्वर की छाती पर जो घाव लगते होंगे, उन घावों का हिसाब लगाना मुश्किल है।
तीन हजार साल के इतिहास में पंद्रह हजार युद्ध और आगे का पीछे का इतिहास तो पता नहीं है। हम यह मान नहीं सकते कि उसके पहले आदमी नहीं लड़ता रहा होगा। लड़ता ही रहा होगा। जब तीन हजार वर्षों में पंद्रह हजार युद्ध करता है आदमी, प्रति वर्ष पांच युद्ध करता है तो ऐसा मानना बहुत मुश्किल है कि वह शांत रहा होगा। इतना ही है कि उसके पहले का इतिहास हमें शात नहीं। दूसरे महायुद्ध के बाद ईश्वर घबड़ा गया। क्योंकि पहले महायुद्ध में साढ़े तीन करोड़ लोगों की हत्या हुई! दूसरे महायुद्ध में हत्या की संख्या साढ़े सात करोड़ पहुंच गई। क्या हो गया आदमी को?
 ओशो

Tuesday 23 February 2016

सो पत्थर जैसा पड़ा रहा



कितना रोका खुद को मुठ्ठी बाँधें खड़ा रहा
दिल बहुत चाहा पर मौन साधे खड़ा रहा।
मुफ़लिसी दूकान से मजबूर होकर चली गई
वो बच्चा रोता रहा खिलौने को तरसता रहा।
नदी बहती हुई आई और बहती हुई चली गई,
उसने कुछ सोचा ना था सो पत्थर जैसा पड़ा रहा।

Monday 22 February 2016

बड़ी वफा से चाहा था जिसको



बड़ी वफा से चाहा था जिसको
आज उस मोहब्बत ने हमको ठुकरा दिया,
क्या अंजाम होगा मेरी चाहत का
जिसपर किया भरोसा उसीने गुमराह किया
,
उसके तसुव्वर में रहते थे हर वक़्त हम
बस इतना सा हमने गुनाह किया
,
दुआ करते थे जिसके आबाद होने की
उसी ने आज हमको बर्बाद किया
|