Friday 1 January 2016

गरीबी क्या है

फूटपाथ पर रहते लोगों को जब भूखे सोते देखा,
व्याकुल होकर तब मैंने सिर्फ इतना ही सोचा
कि गरीबी क्या है..........................................
भीख मांगते बच्चे जब गाली खाकर चुप हो जाते हैं,
इन्हें देखकर दिल में मेरे सिर्फ यही ख्याल आते हैं
कि गरीबी क्या है..........................................
रेहड़ी वाले मजदूरों से जब पुलिस वाले कमिशन खाते हैं,
गरीब मजदूरों के चेहरे बस यही पूछते रह जाते हैं
कि गरीबी क्या है..........................................
पेट भरने की खातिर जब औरत तन बेचने लगती है,
प्रकृति भी शायद हमसे यही पूछना चाहती है
कि गरीबी क्या है..........................................
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दे
मैं भी बस यही जानना चाहता हूँ
कि गरीबी क्या है..........................................

No comments:

Post a Comment