Saturday, 11 June 2016

जिन्दगी के पन्नों पे गाढ़ी स्याही से लिखना है


जो दिल में हो वो जुबान पर ला सको ,
तर्क ऐसे रखो कि सबको समझा सको।
अदावत हो किसी से तो निभाओ इस तरह ,
दुश्मन को छठी का दूध याद दिला सको।
मकसद रखो जिन्दगी में और इरादे ऐसे हों,
कि दिल वो दीया बने जिसे तूफान में जला सको।
जंग में मरो तो गोली सीने पे लगे ये ध्यान रहे,
दाग़ हो तो ऐसा कि हर किसी को दिखा सको।
अब जिन्दगी के पन्नों पे गाढ़ी स्याही से लिखना है,
ये वो बचपन नहीं कि पेंसिल से लिखो और मिटा सको।


“प्रवेश कुमार”


Check More : Sad Love Status In Hindi for Whatsapp


Friday, 3 June 2016

अब जाकर मौत का डर ख़त्म हुआ


वक़्त की ना हो कदर जहाँ पे
नफरत बहूत है मुझे उस जगह से
,
अब नहीं रखता नजर मंजिल पर मैं
रख लिया है मंजिल को ही दिल में सजा के
,
अब जाकर मौत का डर ख़त्म हुआ

हादसों में कई बार अपनी जान बचा के,
तसुव्वर उसके प्यार का अब भी है मुझे पर
अब इश्क़ में कदम रखता हूँ संभल-संभल के
,
खुशियों की खातिर हमने प्यार किया
पर गम ही मिला है मुझे इश्क़ करके
,
अब नहीं होता विश्वास परछाइयों पर भी

खायें हैं जब से मैंने सायों से धोखे |


“प्रवेश कुमार”


Check More: Heart Touching Status For Whatsapp

Wednesday, 11 May 2016

देखे हैं मैंने आज कई चेहरे गौर से



उलझी हुई है ज़िन्दगी मुसीबतों की डोर से
ये आ रही है सदा दुआओं की किस ओर से
,
गया था मैं समंदर में मच्छलियों से मिलने
घेरा मुझे मगरमच्छों ने चारों ओर से
,
चुनाव के बाद निगल गए सब जनता को
वोट मांगने आए थे जो सब के सब चोर थे
,
भ्रष्टाचारी की गाथा लिए फिरते हैं बहूत लोग
देखे हैं मैंने आज कई चेहरे गौर से
,
वीरानों में आया तो मारा है तन्हाई ने
मुश्किल से बचकर आए थे भीड़ के शौर से
,
अब कोई नया नामकरण करना होगा भारत का
गूंजती है हर दिशा यहाँ गुनाहों के शौर से
|


“प्रवेश कुमार”

Check More: Status For Whatsapp In Hindi