Sunday, 8 May 2016

बेवफाओं, आओ मैं तुमसे प्यार करता हूँ



मैं मनमौजी हूँ मौज करता हूँ
दिन हो कोई हर रोज करता हूँ
,
भूल गया हूँ मैं अपना दिल देकर
अब दिन रात उसकी खोज करता हूँ
,
खुश्क लम्हों का जब मौसम आता है
गर्म आंसू से मैं पैदा आग करता हूँ
,
खुशियों में भी कभी खुश ना हुआ
अब बरबादियों पर अपनी नाज़ करता हूँ
,
इश्क़ के महलों में आराम ना मिला
अब तनहाइयों के खंडरपर राज़ करता हूँ
,
टूटे हुए को और क्या तोड़ेगा कोई
आओ करो बर्बाद मैं आगाज़ करता हूँ
,
टुटा दिल हो या शीशा फिर नहीं जुड़ता
मैं दिल के टुकड़ो का हिसाब करता हूँ
,
ठोकर खाकर गिरना जारी है अब तक
पर उठने की कोशिश हर बार करता हूँ
,
कोई खले मुझसे खुला दरबार है
मैं किसी को नहीं इनकार करता हूँ
,
बेवफाओं से अब मुझे डर नहीं लगता
बेवफाओं, आओ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
|
“प्रवेश कुमार”


Check More: Bewafa Sad Whatsapp Status in Hindi

1 comment: