कहते हैं जो लिख दिया कुदरत ने वो तो होना
है,
आदमी तो बस माटी का एक खिलौना है।
वो चंद सिक्कों की ख़ातिर सियासी हो गए,
मेरे लिए तो मेरी माँ ही अनमोल ख़ज़ाना है।
वो बाप को कठोर दिल समझ के दूर रहे उनसे,
मैंने देखा है उनके दिल में भी एक ममता का कोना है।
जिसको भूख हो दौलत की वो जाए चाहे जिधर,
मुझको तो माँ-बाप ही चाँदी हैं सोना हैं।
“प्रवेश कुमार”
Check More: Best Hindi Poems On Life
आदमी तो बस माटी का एक खिलौना है।
वो चंद सिक्कों की ख़ातिर सियासी हो गए,
मेरे लिए तो मेरी माँ ही अनमोल ख़ज़ाना है।
वो बाप को कठोर दिल समझ के दूर रहे उनसे,
मैंने देखा है उनके दिल में भी एक ममता का कोना है।
जिसको भूख हो दौलत की वो जाए चाहे जिधर,
मुझको तो माँ-बाप ही चाँदी हैं सोना हैं।
“प्रवेश कुमार”
Check More: Best Hindi Poems On Life
मुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए ना चाहा कर,
ReplyDeleteमैं भी इंसान हूँ, मुझे भी तकलीफ़ होती है !!
Hindi Shayari