Sunday, 1 May 2016

जिसने उम्रभर सौदा किया है


बेवफ़ा ये तूने कैसा सितम किया है
बहूत सहा है मैंने तूने जो दर्द दिया है
|
चाहने को चाहता तुझे उम्रभर मैं
अब ना चाहूँगा मगर ये इरादा किया है
|
प्यार का मतलब वो क्या जाने
जिसने उम्रभर सौदा किया है
|
कांटो पे रखके दिल मेरा
बेवफ़ा ने दिल रौंद दिया है
|
मैंने मोहब्बत को अनमोल जाना
उसने मेरा दिल ही तोल दिया है
|
पैसों की ऐसी क्या चाहत
दौलत से इश्क़ है उसने कह दिया है
|
‘प्रवेश’ चला था दुनिया में
भीड़ में भी अकेला हो गया है
|


“प्रवेश कुमार”

Check More: Hindi Sad Heart Touching Shayari


No comments:

Post a Comment