Wednesday, 20 January 2016

भलाई करोगे और बुराई होगी


अपने जब अपने नहीं,
ये दुनिया कहाँ अपनी होगी
रोते हैं हम मगर,
कौन हमें यहाँ आँचल देगी
,
हम दोस्त थे कभी
आज दुश्मन हो गए हैं,
ऐसे हालात में अब
कहाँ हमें शांति होगी
,
तानों से ना मारो मुझे,
जान से ही मार डालो मुझे,
धीरे धीरे से जान
निकलेगी तो तकलीफ होगी
,
किसी का मैंने क्या बिगाड़ा
सबका भला ही सोचा था,
मुझे क्या मालूम था कलयुग में
भलाई करोगे और बुराई होगी
|

No comments:

Post a Comment