दुनिया में देखे मैंने दर्द कम नहीं हैं,
शारीरिक हो या मानसिक दर्द कम नहीं हैं
हर कोई रो रहा है तन्हा कोनो में
यहाँ सिर्फ मेरी ही आँखें नम नहीं हैं,
सुनाई नहीं देती आह हर किसी की सबको
मैंने देखा मेरा गम तो कोई गम नहीं है,
कसक है हर किसीको कुछ ना कर पाने की
सिर्फ मेरी ही हालत यहाँ बेदम नहीं है,
गिरते रहेंगे कब तक धरती के दामन पे आँसू
पौंछ सके आँखे सबकी ऐसा कोई आँचल नहीं है,
मिलकर लडे तो हम जीत जायेंगे वरना,
ये मेरा आज नहीं है वो तेरा कल नहीं है |
शारीरिक हो या मानसिक दर्द कम नहीं हैं
हर कोई रो रहा है तन्हा कोनो में
यहाँ सिर्फ मेरी ही आँखें नम नहीं हैं,
सुनाई नहीं देती आह हर किसी की सबको
मैंने देखा मेरा गम तो कोई गम नहीं है,
कसक है हर किसीको कुछ ना कर पाने की
सिर्फ मेरी ही हालत यहाँ बेदम नहीं है,
गिरते रहेंगे कब तक धरती के दामन पे आँसू
पौंछ सके आँखे सबकी ऐसा कोई आँचल नहीं है,
मिलकर लडे तो हम जीत जायेंगे वरना,
ये मेरा आज नहीं है वो तेरा कल नहीं है |
No comments:
Post a Comment