Tuesday, 26 January 2016

तू होती गर पास



मर ना सके, जिंदा भी रह ना सके
हाले-दिल अपना हम किसी से कह ना सके,
बज्मों में मुस्कुराते हुए दिन बिता दिए
मगर रातों में हिज्र के गम सह न सके
,
तू होती गर पास तो नींद आ जाती हमें
तेरे बिना मगर हम कभी भी सो न सके
,
अपने दर्द को दबा के रख लिया सीने में
तुझे खुश देखा तो अपने गम पे रो ना सके
,
एक उम्मीद है अब भी तेरे लौट आने की,
बस इसी इन्तजार में हम मौत के भी हो ना सके
|

No comments:

Post a Comment