गरीब होने का दुःख
है अमीरी की चाह है,
कोई बताये मुझे गर इनसे अलग कोई राह है
यहाँ-वहाँ, इधर-उधर, दर-बदर भटका हूँ,
तलाशता हूँ जो ज़िन्दगी, वो ज़िन्दगी कहाँ है
चलता रहूँगा, ना रुकूँगा मरने से पहले,
देखना है मैं ख़ुदा में हूँ या मुझमें खुदा है
कोई बताये मुझे गर इनसे अलग कोई राह है
यहाँ-वहाँ, इधर-उधर, दर-बदर भटका हूँ,
तलाशता हूँ जो ज़िन्दगी, वो ज़िन्दगी कहाँ है
चलता रहूँगा, ना रुकूँगा मरने से पहले,
देखना है मैं ख़ुदा में हूँ या मुझमें खुदा है
No comments:
Post a Comment