क्यों तू मुझसे इतना घबराता है,
कोई किसी का नसीब नहीं खाता है।
मुझे भी हुनर अपना मालूम है,
तुझे जो पता है वो मुझ को भी आता है।
तू जन्नत मे जाए या तुझे दोज़ख़ मिले ,
जो छुप नहीं सकता क्यों उसे छिपाता है।
लोगो को पहचानना सीखना है तो सुन ,
जो चोर हो वो कब खुद को चोर बताता है।
कोई किसी का नसीब नहीं खाता है।
मुझे भी हुनर अपना मालूम है,
तुझे जो पता है वो मुझ को भी आता है।
तू जन्नत मे जाए या तुझे दोज़ख़ मिले ,
जो छुप नहीं सकता क्यों उसे छिपाता है।
लोगो को पहचानना सीखना है तो सुन ,
जो चोर हो वो कब खुद को चोर बताता है।
No comments:
Post a Comment