Monday, 21 March 2016

जिन्दगी जीने के चक्कर में ये हाल हुआ



साहिल पे लिखा नाम लहरों ने मिटा दिया ,
मुफ़लिसी आई इस ने मेरा वज़न घटा दिया।
उसने सोचा सिर्फ़ वही कर सकती है बेवफाई,
उसके छोड़ने से पहले मैंने दूसरी को पटा लिया ,
देख लिया एक दिन बीवी ने मुझे उस के साथ ,
मैंने झट उसे अपनी मुहबोली बहन बना लिया।
जिन्दगी जीने के चक्कर में ये हाल हुआ,
कभी किसी से पिटा कभी किसी से मजा लिया।

No comments:

Post a Comment