हर एक राह मुझे दगा
दे गई,
ज़िन्दगी जाते जाते सज़ा दे गई |
आँखों में अश्कों का मंजर देखकर,
मौत भी वादा-ए-वफ़ा दे गई |
तोहफे देने का अजीब शौक था उसको,
मुझे तोहफे में दो गज जगह दे गई |
ना रो सकूं ना सो सकूं मैं,
एक ऐसा वीरान लम्हा दे गई |
धुआं धुआं हो गए अरमान मेरे,
कब्र मेरी ऐसे शमशान दे गई |
खून के सागर अब तेज़ाब हो गए,
मौत मुझे मेरी ही जान दे गई |
ज़िन्दगी जाते जाते सज़ा दे गई |
आँखों में अश्कों का मंजर देखकर,
मौत भी वादा-ए-वफ़ा दे गई |
तोहफे देने का अजीब शौक था उसको,
मुझे तोहफे में दो गज जगह दे गई |
ना रो सकूं ना सो सकूं मैं,
एक ऐसा वीरान लम्हा दे गई |
धुआं धुआं हो गए अरमान मेरे,
कब्र मेरी ऐसे शमशान दे गई |
खून के सागर अब तेज़ाब हो गए,
मौत मुझे मेरी ही जान दे गई |
No comments:
Post a Comment