Thursday, 18 February 2016

अब डाक्टर बुलाओ जो दवाई देगा



वो जो बिना माँगें सफाई देगा
गुनहगार होने की गवाही देगा।
ये सब साये हैं जो आस पास हैं
वक्त पर कोई नही दिखाई देगा।
बीमार का हाल तो सबने पूछ लिया
अब डाक्टर बुलाओ जो दवाई देगा।

No comments:

Post a Comment