ज़िन्दगी आज लग रही
है बोझ भारी है
ठिकाने लगा दे मौला सड़क पर लाश हमारी है,
रोता रहा हूँ अब तलक हर वक़्त मैं
अलविदा अब रोने की लोगो की बारी है,
अब खुश हैं सब लोग भूल गए मुझको
छुप-छुप कर रोती अब मेरी माँ बेचारी है,
मौला तूने अब तक इन्साफ किया ही कब है
मेरे अपनों को हिम्मत बख्श अब तेरी जिम्मेदारी है |
ठिकाने लगा दे मौला सड़क पर लाश हमारी है,
रोता रहा हूँ अब तलक हर वक़्त मैं
अलविदा अब रोने की लोगो की बारी है,
अब खुश हैं सब लोग भूल गए मुझको
छुप-छुप कर रोती अब मेरी माँ बेचारी है,
मौला तूने अब तक इन्साफ किया ही कब है
मेरे अपनों को हिम्मत बख्श अब तेरी जिम्मेदारी है |
No comments:
Post a Comment