Wednesday, 16 December 2015

रीना, मीना या कटरीना

तुझे देखकर मेरा दिल रुक गया
प्यार में तेरे मेरा सर झुक गया
तेरी चाल में नहीं कोई खराबी
देखकर मैं तो हुआ शराबी
कमर तेरी मस्त लचके
देखकर मेरा दिल मचले
सीना तेरा मुझे करे दीवाना
मैं गाऊं तेरे प्यार में गाना
तेरी जुल्फों में मेरा दिल अटका
ये खाए रुक-रुक कर झटका
स्माइल पर तेरी मेरा दिल फिसला
नीचे से ऊपर तक मेरा शरीर मचला
तेरे “
whole  फिगर ने किया मुश्किल जीना
बता तेरा नाम है क्या
रीना, मीना या कटरीना


No comments:

Post a Comment