शुरू हुआ नेता का भाषण
भीड़ में था बच्चों-बूढों का मिश्रण,
नेता मंच पर खड़े हुए
दोनों हाथ में माइक लिए
नेता ने शुरू किया कहना
बोले भाइयों भाइयों भाइयों......
दुसरे नेता ने टांग अड़ाई
बोले अब आगे कह दो बहना
पहला नेता बोला
मैं युवा और कुंवारा हूँ
बहन कहने से सबका दिल टूटेगा
फिर मैं वोट कैसे लूटूँगा
दूसरा नेता बीच में बोला
ये है कलयुग का मेला
यही रस्म हर नेता को निभाना है,
बहन बोलकर ही वोट मिलती है
क्योंकि बड़ा बेहनचोद ज़माना है
भीड़ में था बच्चों-बूढों का मिश्रण,
नेता मंच पर खड़े हुए
दोनों हाथ में माइक लिए
नेता ने शुरू किया कहना
बोले भाइयों भाइयों भाइयों......
दुसरे नेता ने टांग अड़ाई
बोले अब आगे कह दो बहना
पहला नेता बोला
मैं युवा और कुंवारा हूँ
बहन कहने से सबका दिल टूटेगा
फिर मैं वोट कैसे लूटूँगा
दूसरा नेता बीच में बोला
ये है कलयुग का मेला
यही रस्म हर नेता को निभाना है,
बहन बोलकर ही वोट मिलती है
क्योंकि बड़ा बेहनचोद ज़माना है
No comments:
Post a Comment