हुक्के की गुड़-गुड़ सुन
जी मेरा ललचाये,
इसको पीने की खातिर
दिल आतुर हो जाये
गुड़-गुड़ सुनते ही दिल बोले
चल-चल चल हुक्का भरले
घर में हुक्का मेरे पास नहीं है
चल दोस्त के पास यही सही है
दोस्त को जाकर ये समझाऊ
चल मिलके घूट लगाएँ,
दोस्त बोला पापा मेरे घर पर हैं
हुक्का भंरू तो डंडा मेरे सर पर है
निराश होकर घर पर आऊँ
अपने दिल को ये समझाऊँ
हुक्का पीना बुरी बला है,
ये बीमारी कैंसर से भरा है
दिल मेरा ये बात समझ जाए
हुक्के को न कहकर मुझको बचाए
दोस्तों तुम भी तम्बाकू मत पीना
अगर हो तुमको स्वस्थ जीना
जी मेरा ललचाये,
इसको पीने की खातिर
दिल आतुर हो जाये
गुड़-गुड़ सुनते ही दिल बोले
चल-चल चल हुक्का भरले
घर में हुक्का मेरे पास नहीं है
चल दोस्त के पास यही सही है
दोस्त को जाकर ये समझाऊ
चल मिलके घूट लगाएँ,
दोस्त बोला पापा मेरे घर पर हैं
हुक्का भंरू तो डंडा मेरे सर पर है
निराश होकर घर पर आऊँ
अपने दिल को ये समझाऊँ
हुक्का पीना बुरी बला है,
ये बीमारी कैंसर से भरा है
दिल मेरा ये बात समझ जाए
हुक्के को न कहकर मुझको बचाए
दोस्तों तुम भी तम्बाकू मत पीना
अगर हो तुमको स्वस्थ जीना
No comments:
Post a Comment