मुझको बूरा कहने वाले,
पहले अपने अन्दर झाँक ले,
मेरा चित्रांकन तुम बाद में करना
पहले अपना फोटो खींच ले.
मुझको ढंग सिखाने वाले
तू खुद ढंग से जीना सीख ले .
मैं बूरा हूँ बुरा ही सही
मुझसे पहले तू अपनी बुराई मिटाना सीख ले.
सूख से जीने की चाहत में
औरों में बुराई ढूँढना छोड़ दे,
गर करना है कुछ तुझको तो
औरों में अच्छाई ढूँढना सीख ले.
गर पुण्य कमाना चाहता है तो
भूखे को अन्नदान दे,
महापुरुषों से सद्गुण की
भीख लेना सीख ले.
पाप कमाना छोड़ कर
भक्ति रस पीना सीख ले.
कुच्छ कबीरा से तू सीख ले
कुछ मीरा से तू सीख ले.
मुझको बूरा कहने वाले
पहले अपने अन्दर झाँक ले,
मेरा चित्रांकन तुम बाद में करना,
पहले अपना फोटो खींच ले
Parvesh Kumar
No comments:
Post a Comment