खाली जेब ने सीखा दिया ज़िन्दगी जीना,
हँसते रहो चाहे गम को पडे पीना
हाथ पसारोगे तो कोई तुमको कहेगा कमीना
करो मेहनत चाहे जितना निकले पसीना
भीख मांगना भी कहाँ आसान होता है ,
ज़िन्दगी हर कदम एक नया इम्तिहान होता है.
एक महफ़िल में आ गया मुझको रोना
टूटा था उस दिन मेरा सपना सलोना,
मिला नहीं मुझे शुकून का कोई कोना
जाना मैंने तब कुछ पाकर के खोना
कुछ पाना भी कहाँ आसान होता है खाली
ज़िन्दगी हर कदम एक नया इम्तिहान होता है
Parvesh Kumar
हँसते रहो चाहे गम को पडे पीना
हाथ पसारोगे तो कोई तुमको कहेगा कमीना
करो मेहनत चाहे जितना निकले पसीना
भीख मांगना भी कहाँ आसान होता है ,
ज़िन्दगी हर कदम एक नया इम्तिहान होता है.
एक महफ़िल में आ गया मुझको रोना
टूटा था उस दिन मेरा सपना सलोना,
मिला नहीं मुझे शुकून का कोई कोना
जाना मैंने तब कुछ पाकर के खोना
कुछ पाना भी कहाँ आसान होता है खाली
ज़िन्दगी हर कदम एक नया इम्तिहान होता है
Parvesh Kumar
No comments:
Post a Comment